- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Khargone Violence :...
Khargone Violence : मस्जिद में जुमे की नमाज पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक, जानें क्या की अपील
Khargone Violence Updates : मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार यानि रामनवमी के दिन हुई हिंसा ( Khargone Violence ) के बाद से छठे दिन में कर्फ्यू ( Curfew ) जारी है। आज रमजान का दूसरा जुमा ( Juma ) है लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों को मस्जिदों में नमाज ( Namaz in Mosque ) पढ़ने की इजाजत नहीं दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग हालात को देखते हुए घर पर ही जुमे की नमाज पढ़ें।
फिलहाल, मध्य प्रदेश के खरगोन में अफवाहों का बाजार गर्म है। धटना के बाद से जारी कर्फ्यू की वजह से लोग अपने घरों में ही कैद हैं। 14 अप्रैल की रात अचानक पत्थरबाजी की अफवाह से एक बार यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद रात के समय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को गश्त बढ़ानी पड़ी। इस बीच एक तरफ जहां राज्य की शिवराज सरकार ने कहा कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा तो दूसरी तरफ खरगोन में जिला प्रशासन ने सभी से जुमे के रोज घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अगामी आदेश तक किसी को भी मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है।