- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एक किन्नर की प्रेम...
एक किन्नर की प्रेम कहानी, मोहब्बत और फिर धोखा, आशिक ने किया ऐसा...काम दर्दनाक है दास्तान!
महिलाओं व युवतियों के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले सामने आते रहे है लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक किन्नर के साथ शादी का झांसा देने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक किन्नर को शादी का झांसा किन्नर के साथ ज्यादती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरी कहानी?
शहडोल में एक किन्नर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी उसे शादी का झांसा देकर गलत काम करता रहा. किन्नर ने जब आरोपी से दूरी बनाई तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा और उसकी कमाई भी हड़पने लगा. इन सबसे तंग आकर किन्नर ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि किन्नर ने कोतवाली थाने में शिकायत की है कि एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है. काफी समय से ये लोग साथ में रहते थे. किन्नर की शिकायत पर एफआईआर की गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
किन्नर ने बताई ये आपबीती
किन्नर ने बताया कि पिछले साल दीपावली के समय जब मैं बधाई मांग रही थी तब मेरी पहचान शब्बीर खान से हुई. हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई. देखते ही देखते हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई. किन्नर ने बताया कि शब्बीर ने उसे शादी का वादा किया और वो उसके साथ रहने लगी. इस बीच शब्बीर ने कई बार उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया.
आरोपी ने किन्नर को दी जान से मारने की धमकी
किन्नर ने बताया कि उसने कई बार शब्बीर से अप्राकृतिक दुष्कर्म का विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच यह भी पता चला कि वह शादीशुदा है. यह जानने के बाद मैंने उससे दूरियां बना लीं और संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया. यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और वह बौखला सा गया. किन्नर के मुताबिक, वह उसके साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी. इससे आहत किन्नर ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की. उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 354 घ, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.