मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश की बेटी बनी सिविल जज, माता पिता ठेले पर बेचते हैं सब्जी

Sakshi
5 May 2022 7:48 PM IST
मध्य प्रदेश की बेटी बनी सिविल जज, माता पिता ठेले पर बेचते हैं सब्जी
x
अंकिता रिजल्ट प्रिंट आउट लेकर मां के पास गईं और बोली- मम्मी मैं जज बन गई।

मध्यप्रदेश में सब्जी विक्रेता की बेटी अंकिता नागर सिविल जज बन गई हैं। ये खुशखबरी अंकिता ने सबसे पहले जब अपनी मां को दी तो वह सब्जी बेच रही थीं। अंकिता रिजल्ट प्रिंट आउट लेकर मां के पास गईं और बोली- मम्मी मैं जज बन गई।

अंकिता ने बताया कि रिजल्ट एक हफ्ते पहले ही जारी हो गया था लेकिन परिवार में किसी की मौत हो जाने के कारण सभी इंदौर (Indore) से बाहर थे। घर में गम का माहौल था इसलिए किसी को इस बारे में बता नहीं पाई।

25 वर्षीय अंकिता ने सिविल जज एग्जाम (Civil Judge Exam Anika Nagar) में अपने एससी कोटे में पांचवां स्थान हासिल किया है। अंकिता ने बताया कि उनके परिवार में सभी सदस्य सब्जी बेचने का काम करते हैं। पापा सुबह पांच बजे उठकर मंडी चले जाते हैं और मम्मी सुबह आठ बजे सभी के लिए खाना बनाकर पापा के सब्जी के ठेले पर चली जाती हैं, फिर दोनों सब्जी बेचते हैं। बड़ा भाई आकाश रेत मंडी में मजदूरी करता है। छोटी बहन की शादी हो चुकी है।

Next Story