मध्यप्रदेश

ट्रैक्टर लेकर थाने सरेंडर करने पहुंचा युवक, बोला- तीन लोगों को कुचलकर मार दिया

Arun Mishra
28 Nov 2020 10:10 PM IST
ट्रैक्टर लेकर थाने सरेंडर करने पहुंचा युवक, बोला- तीन लोगों को कुचलकर मार दिया
x

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इसके बाद आरोपी ने ट्रैक्टर समेत थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. दरअसल, यह मामला होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील का है, आरोप है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब हत्या के आरोपी ने थाने में जाकर खुद जानकारी दी.

आरोपी थाने पहुंचा और उसने बताया कि मैंने तीन लोगों को ट्रैक्टर से कुचल दिया. उसने वारदात में इस्तेमाल ट्रैक्टर समेत सरेंडर कर दिया. वह थाने में वही ट्रैक्टर लेकर पहुंचा. यह सब सुनकर अधिकारी हैरान रह गए.

मृतकों में 35 साल के राजेन्द्र यदुवंशी, 32 साल के कुंवर यदुवंशी और का 11 साल का एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद से तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस फोर्स ने गांव में डेरा डाल दिया है.

उधर मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. होशंगाबाद पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है. यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले का कोई और पक्ष तो नहीं है.

Next Story