- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश में आज...
मध्य प्रदेश में आज पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता करेंगे चुनाव प्रचार, जानिए पूरा कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में आज पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई बड़े नेता करेंगे चुनाव प्रचार
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी से लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं। आज मंगलवार को भी मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं का बड़ा जमावड़ा लगने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता राज्य में रोड शो और रैलियां करेंगें।
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के बैतूल, शाजापुर, झाबुआ एवं इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रतलाम व हरदा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी छिंदवाड़ा व बालाघाट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा और भोपाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीवा, छतरपुर, भिण्ड और ग्वालियर में चुनाव प्रचार करेंगे।
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड, शिवपुरी, गुना व अशोकनगर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छतरपुर, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी सतना, और सांसद मनोज तिवारी सिंगरौली की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
बीजेपी नेताओं के निर्धारित कार्यक्रम-
- राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे रतलाम की जावरा विधानसभा और दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा, 3.10 बजे हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को सुबह 11.30 बजे छिंदवाडा की परासिया विधानसभा, दोपहर 1 बजे बालाघाट की वारासिवनी विधानसभा और दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.50 बजे रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा के सेमरिया मार्केट, दोपहर 1.40 बजे छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर, दोपहर 3.35 बजे भिंड के एसएएफ मैदान में अटेर और भिंड विधानसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे।
- यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी 14 नवंबर को प्रातः10 बजे सतना जिले के विरिंसंहपुर, दोपहर 12 बजे नागौद,दोपहर 2.30 बजे मैहर, शाम 4.30 बजे रामनगर और साम 6.30 बजे सतना विधानसभा में बैठक को सम्बोधित करेंगे।
- मनोज तिवारी दोपहर 1 बजे सिंगरौली की देवसर विधानसभा के ग्राम बरगवां में आमसभा, दोपहर 3 बजे चितरंगी विधानसभा के खरकटा गौरवी मंडल में जनसभा और शाम 4.45 बजे सिंगरौली विधानसभा के ग्राम जयंत में आम सभा को संबोधित करेंगे।
Also Read: मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने की बड़ी कार्रवाई, 9 मैतई उग्रवादी संगठनों को किया बैन
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।