- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Madhya pradesh CM :...
Madhya pradesh CM : जानिए- कौन हैं मोहन यादव, जो बनेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे स्पीकर
Madhya pradesh CM Name : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री फिर से बनेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. सभी निर्वाचित बीजेपी विधायकों की सर्वसम्मत्ति से ये फैसला हुआ है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से हैं विधायक हैं. भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है. मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं.
मोहन यादव की सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। उनकी सरकार में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एमपी विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे।
ये फैसला केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण की मौजूदगी में हुआ है.
मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.