मध्यप्रदेश

Lockdown का पालन न करने पर एक SDM ने काटा दूसरे का चालान

Arun Mishra
14 May 2020 2:25 PM IST
Lockdown का पालन न करने पर एक SDM ने काटा दूसरे का चालान
x
एक एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का चालान काटकर बता दिया कि कानून सबके लिए बराबर होता है.?

देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते लोग घरों से कम निकल रहे हैं. जो लोग घरों से बाहर निकल रहें हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जुर्माना भी देना पड़ रहा है ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश में देखने को मिला.

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरी एक एसडीएम ने दूसरे एसडीएम का चालान काटकर बता दिया कि कानून सबके लिए बराबर होता है. मजेदार नजारा तो तब देखने को मिला जब एक दूल्हा भी इस कार्यवाही में फंस गया.

दरअसल, हुआ ये कि लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य बालाघाट ने प्रशासकीय अधिकारी के बीच किये गए कार्य विभाजन में परिवीक्षाधिन डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई को किरनापुर का प्रभार सौंपा है. प्रभार मिलते ही एसडीएम किरनापुर सुश्री निकिता मंडलोई ने अपने दल बल के साथ मिलकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए किरनापुर के बस स्टैंड जा पहुंचीं.

यहां उन्होंने बिना मास्क लगाए अपनी मोटर साइकिल और चार पहिया वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों का 50 रुपये का चालान काटा. कुछ से उठक-बैठक लगवाकर मास्क देकर छोड़ दिया. इस चालान कार्यवाही के दौरान रविन्द्र परमार एसडीएम लांजी भी बालाघाट जा रहे थे. उनके ड्राइवर और उन्होंने स्वयं मास्क नहीं लगाया था. इन्हें निकिता मंडलोई द्वारा रोका गया और फिर उनका भी चालान काटा गया.

इतना ही नहीं एसडीएम किरनापुर ने बिना मास्क लगाए ग्राम रक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आबकारी निरीक्षक के चालक एवं अपनी दुल्हन को लाने जा रहे दूल्हे का भी चालान काटा. दूल्हे को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश के साथ छोड़ दिया गया.

Next Story