
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- लॉकडाउन के दौरान मंदिर...
लॉकडाउन के दौरान मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी को दारोगा ने डंडे से पीटा, CM ने लिया ऐक्शन

दरअसल, घटना रीवा जिले के ढेकहा स्थित देवी मंदिर परिसर की है। पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई को लेकर वहां के लोगों ने डीजीपी विवेक जौहरी के पास भी सिविल लाइन थाना प्रभारी की शिकायत की थी। साथ ही रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला ने भी इसे लेकर राज्य के आला पुलिस अधिकारियों से बात की थी। सोशल मीडिया पर भी लोग घटना की तस्वीर शेयर कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने सोशल मीडिया में रीवा में पुलिस द्वारा अनुचित ढंग से की गई कार्यवाई की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसे गंभीरता से लिया है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 3, 2020
मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त घटना में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।
सीएम ने लिया ऐक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर मंदिर परिसर में पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है। जनसंपर्क एमपी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर रीवा में पुलिस द्वारा अनुचित ढंग से की गई कार्रवाई की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसे गंभीरता से लिया है। मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त घटना में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है। सीएम शिवराज ने भी इसे रि-ट्वीट किया है।
क्या है मामला
दरअसल, लॉक डाउन के बावजूद सिविल लाइन थाने के ढेकहा स्थित देवी मंदिर में बुधवार रात करीब 50 से ज्यादा लोग जमा हो गए और पूजा-पाठ में जूट गए। सूचना पर सिविल लाइन थाने से भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने पूजा कर रहे लोगों को भगा दिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया लेकिन कोई नहीं मिला। उसके बाद पुलिस मंदिर परिसर में घुसी और वहां मौजूद पुजारी की पिटाई करने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की तस्वीर ले लीं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।