मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, सिंगरौली में रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटा, 2 की मौत और 3 लापता

Arun Mishra
11 April 2020 6:30 PM IST
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, सिंगरौली में रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम टूटा, 2 की मौत और 3 लापता
x
डैम फूटने से राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन तक फैल गया. इससे इलाके में हडकंप मच गया. कई घर व परिवार पानी में फंस गए.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार की शाम को रिलायंस पावर प्लांट का एश डैम अचानक से फूट गया. डैम फूटने से राख युक्त पानी वहां कई एकड़ जमीन तक फैल गया. इससे इलाके में हडकंप मच गया. कई घर व परिवार पानी में फंस गए.

इस हादसे की वजह से दो लोगों के राख में दब जाने की वजह से मौत हो गई है जबकि अभी भी 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश अभी जारी है. वहीं कई मवेशियों की दबने की आशंका भी जताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी व एसडीएम सहित रिलायंस के अधिकारी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. शुरुआत में अधिकारियों ने डैम टूटने की घटना में जान-माल का नुकसान होने से इनकार कर रहे थे.

कुछ लोगों के बह गए मकान

डैम टूटने से रामबरन साहू निवासी सिद्धी खुर्द का मकान पूरी तरह बह गया है. रेस्क्यू टीम ने किसी तरह घर में फंसी मां-बेटी को बचाया. हालांकि उन्हें काफी चोट भी आई है. घर में कुल कितने लोग थे, इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

सिंगरौली के कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा, "चार-पांच घर प्रभावित हुए हैं. करीब 200 एकड़ की फसल खराब हो गई है. पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना कैसे हुई इसके जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं. एनडीआरएफ की टीम के बनारस से रात 10 बजे पहुंचने की संभावना है."

3-4 फीट मोटी राख की परत जमी

बताया यह भी जा रहा है कि हर्रहवा गांव में बना बांध टूटने से कंपनी के पास स्थित गांव की कई एकड़ जमीनों में राख जमा हो गई है. इस घटना से जमीन में 3 से 4 फिट मोटी राख की परत जम गई है जिससे अब जमीन बंजर होने का भी खतरा बना हुआ है.

ग्रामीणों ने रिलायंस डैम की लीकेज की सूचना पहले से प्रशासन को दे रखी थी लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. यही वजह रही कि बिना बारिश के ही रिलायंस डैम का एक हिस्सा टूट गया.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story