मध्यप्रदेश

थाने में सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी को मारी गोली! मची अफरातफरी

Shiv Kumar Mishra
27 July 2023 2:50 PM
थाने में सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी को मारी गोली! मची अफरातफरी
x
साथ ही घटना की सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बड़ी घटना घटी है। शहर के सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाना प्रभारी को गोली मार दी है। थाना प्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई है।

वहीं, घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

रीवा के सिविल लाइन थाने में गुरुवार की दोपहर 3 बजे फायरिंग की आवाज से सभी पुलिस के कर्मचारी और आसपास रहने वाले रहवासी सकते में आ गए थे। यहां तैनात एसआई बीआर सिंह ने अपने थाने के टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी। गोली ठीक शर्मा के सीने में धंस गई। गंभीर रूप से घायल हितेंद्र नाथ शर्मा को तत्काल पास ही के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों की दल थाना प्रभारी की गोली निकालकर बचाने का प्रयास कर रहा है।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा और सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी। इसे लेकर एसआई बीआर सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली और टीआई के ऊपर तान दी। इसके बाद टीआई के सीने पर वार कर दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत ही भारी पुलिस बल को सिविल लाइन थाने में तैनात किया गया है. पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया. आरोपी के पास दो बंदूकें होने के कारण उसे पकड़ा नहीं गया है. दोपहर तीन बजे से ही वह थाने के कमरे में बंद है.

Next Story