- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- शिक्षको ने नियमितिकरण...
शिक्षको ने नियमितिकरण और मानदेय में वृद्धि को लेकर राज्यपाल-सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर जिला के बारीगढ़ में आज शिक्षक दिवस के दिन संपूर्ण गौरिहार ब्लाक के अतिथि शिक्षक बारीगढ़ के गांधी चबूतरा प्रांगण में इक्कठे हुए और मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ के आवाहन पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर आज ज्ञापन सौपें जा रहे हैं इसी क्रम में बारीगढ़ में पैदल रैली के माध्यम से उपतहसील जुझार नगर पहुंचकर तहसीलदार शैवाल सिंह को राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम से ज्ञापन सौंपा।।
अतिथि शिक्षकों ने वर्तमान सरकार पर उपेक्षा से लगाए आरोप
अतिथि शिक्षकों ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा ही अतिथि शिक्षकों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया है। साथ हि अतिथि शिक्षक 12 से 14 वर्षो से सेवाएं दे रहे उसके बाद भी हर वर्ष उन्हें निकाल दिया जाता है ।
अतिथि शिक्षकों के माध्यम से प्रदेश में लगभग अधिकांशतः विधालय संचालित हो रहे हैं उसके बाद भी अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
बातचीत में अतिथि शिक्षकों ने बताया कि आज अतिथि शिक्षक बीएड, डीएड करने के वावजूद भी नियमित नहीं किए जा रहे हैं और न ही उन्हें अनुभव के 25 अंक दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार गुरूजी को शासन ने नियमित किया उसी प्रकार व्यापम परीक्षा पास या विभागीय परीक्षा कराकर अतिथि शिक्षकों को भी नियमित किए जाने की सरकार को योजना बनानी चाहिए।
साथ हि उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों का वर्तमान स्थिति देखकर मंहगाई के हिसाब से मानदेय भी बढ़ाया जाना चाहिए। और अतिथि शिक्षकों को 60 वर्ष तक की आयु तक निकाला न जाए बातचीत में राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि लगातार अच्छे परिणाम आने के बाद भी अतिथि शिक्षकों को सरकार उनका हक नहीं दे रही है उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर जगह अतिथि शिक्षक हि विधालय संभाल रहे हैं।
आज तहसील कार्यालय में ज्ञापन देते समय जनपद गौरिहार के सभी अतिथि शिक्षक व अतिथि शिक्षक जिलाअध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह,कामता अनुरागी, रूपेंद्र यादव, अरविंद अहिरवार, पंकज चौरसिया, शिवकुमार रैकवार,मनीष चौरसिया , अरविंद सैनी स्वतंत्र सिंह, प्रकाश तिवारी,अमित रिझारिया, ज्ञानेंद्र अवस्थी, कपिल त्रिपाठी, नंदराम राजपूत,सीएल अहिरवार और महिला अतिथि शिक्षक गीतांजलि चौरसिया, सरिता सिंह के साथ साथ क्षेत्र भर से सैकड़ों अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।।
तहसीलदार ने कहा आज शिक्षक दिवस के दिन तहसील कार्यालय जुझार नगर में संपूर्ण क्षेत्र से आए अतिथि शिक्षकों के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया चूंकि यह राज्य सरकार के स्तर का मामला है तो हम इसे ऊपर के लिए आगे भेजेंगे।