मध्यप्रदेश

दुल्हन को विदा कराने के लिए दूल्हे ने किया ऐसा अनोखा काम, देखते रह गए सभी लोग

Smriti Nigam
30 May 2023 7:13 PM IST
दुल्हन को विदा कराने के लिए दूल्हे ने किया ऐसा अनोखा काम, देखते रह गए सभी लोग
x
आज के समय में लोगों को कई तरीके के शौक है और लोग कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और जब बात शादी की आती है तो यह शौक और ज्यादा बढ़ जाते हैं।

आज के समय में लोगों को कई तरीके के शौक है और लोग कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है और जब बात शादी की आती है तो यह शौक और ज्यादा बढ़ जाते हैं। लोग शादी को एक यादगार शादी में भी बदलना चाहते हैं तो वह अपनी शादी पर कुछ ऐसी चीजें करते हैं कि वह हमेशा उन्हें याद रहे।

ऐसा ही किया जतारा तहसील के सत्यभान के मन में आया तो उसने अपनी शादी में उसे पूरा भी करके दिखाया. सत्यभान अपनी दुल्हन को लेने इस अंदाज में पहुंचा की वहां खड़ी भीड़ देखते रह गई. सत्यभान ने किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर अपनी पत्नी को विदा करने आया अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए वो टीकमगढ़ पहुंचा तो वहां के लोग हैरान रह गए।

मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के चंद्रपुरा गांव के रहने वाले सत्यभान की शादी की इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, जब आसमान से गडगड़ाते हुए हैलीकॉप्टर टीकमगढ़ पहुंचा, तब पहली बार लोगों को लगा कि यहां कोई मंत्री या मुख्यमंत्री आया होगा लेकिन जब लोगों को जानकारी हुई तो सभी हैरान हो गए क्योंकि यह हेलीकॉप्टर यहां के छोटे से किसान हनुमत अहिरवार के बेटे सत्यभान का था.

इसे सत्याभान ने अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए बुलाया था. यहां झांसी हाईवे पर स्थित एक आलीशान होटल से सत्यभान का विवाह हो रहा था।

इस संबंध में दूल्हे राजा सत्यभान का कहना है कि वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था, जहां उसकी स्टॉक मार्केट के लोगों से मुलाकात हुई।

यहां उनके साथ उन्होंने काम करना शुरू किया और उनका काम काफी अच्छा चल पड़ा फिर सत्यभान हवाई जहाज का सफर भी करने लगे। 2 साल पहले जब पहली बार हवाई जहाज मे था तो विचार आया कि जब उनकी शादी होगी तो वह अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर ले जाएंगे। तभी तो उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी और उन्होंने अपने इस सपने को साकार भी कर दिखाया।

बताया जाता है कि जब सत्यभान अपनी पत्नी को लेने पहुंचे तो पूरा गांव इकट्ठा होकर उन्हें देखने लगा।वही सब ने उनकी तारीफ की। वहीं सत्यवान की पत्नी भी यह देखकर बेहद खुश हो गई और उन्होंने अपने सपने के बारे में सभी को बताया और उन्होंने कहा कि सपने देखने वाला सपने साकार भी कर सकता है।

Next Story