मध्यप्रदेश

सांप ने सांप को जिंदा निगला ,बीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग।

Desk Editor
7 Aug 2022 10:57 AM IST
x
सांप ने सांप को जिंदा निगला ,बीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग।

आपने अक्सर सुना होगा कि सांप ने चूहे निगल लिए लेकिन सांप ने सांप को निगल लिया ऐसा शायद ही देखा या सुना होगा एक ऐसा ही वीडियो आज हम सामने लेकर आए जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे शिवपुरी जिले की नरवर स्थित ग्राम चक रामपुर में यह रोचक मामला सामने आया यहां एक क्लीनिक में जब डॉक्टर ने एक सांप को देखा तो उन्होंने सर्प एक्सपर्ट सलमान पठान को बुलाया

अब तक सैकड़ों विषैले सांप पकड़ चुके सलमान पठान फिल्मी हीरो की तरह मौके पर आया और उन्होंने देखा कि कोबरा सांप अंदर बैठा हुआ है जल्द ही सलमान पठान ने विषैले सांप को पकड़ कर क्लीनिक से बाहर लाए और जमीन पर रखा तो सांप के मुंह से सांप बाहर निकलने लगा जिसे देखकर लोग अवाक रह गए दरअसल शिवपुरी जिले के ग्राम चक रामपुर में आज सुबह एक क्लीनिक में 6 फीट लंबा कोबरा सांप निकला क्लीनिक संचालक ने बताया कि आज सुबह जब क्लीनिक खोली तो अंदर काले रंग का सांप दिखा


जिसे देखकर वह डर गए और उन्होंने ग्रामीणों के साथ सर्व एक्सपर्ट सलमान पठान को बुलाया सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर 6 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़कर जब बाहर आए तो कोबरा सांप के मुंह से सांप निकलने लगा जिसे देखकर वहां मौजूद ग्रामीण अवाक रह गए

Next Story