- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- दूल्हे की शादी में...
दूल्हे की शादी में डांस कर रहा था युवक, अचानक हो गई मौत
मध्य प्रदेश: रीवा में एक बारात में उस वक्त मातम पसर गया जब नाचते-नाचते दूल्हे का दोस्त अचानक गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद बारात का पूरा उत्सव मातम में बदल गया। यह बारात कानपुर से रीवा आई थी।
32 वर्ष का था युवक
बताया जाता है कि महज 32 साल के युवक को हार्ट अटैक आया जिससे वह जमीन पर गिरा और फिर उठ नहीं पाया। घटना के बाद बारात में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को अब युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि इसी के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।पूरी घटना मंगलवार की रात सामान थाना क्षेत्र की है।
कानपुर से आई थी बारात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रीवा के नए बस स्टैंड के पास स्थित अमरदीप पैलेस में उत्तर प्रदेश के कानपुर से बारात आई थी। लड़की रीवा की रहने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान भी कानपुर से रीवा आया था। रात करीब 12 बजे सभी बाराती नाचते गाते मैरिज गार्डन जा रहे थे। दुल्हा घोड़ी पर बैठा था और बाराती बैंड बाजे की धुन पर डांस कर रहे थे। कड़कड़ाती ठंड के बीच अन्य बारातियों के साथ अभय सचान भी डांस कर रहा था।
अचानक गिरा और मौत हो गई
थोड़ी देर बाद डांस करते करते वह अचानक गिरा, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अभय को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक अभय की मौत हो चुकी थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो डांस करते करते जमीन पर गिरता हुआ दिख रहा है। युवक पगड़ी पहना हुआ है।अभय एजी आवास विकास कालोनी हंसपुरम कानपुर यूपी का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन रीवा पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।