मध्यप्रदेश

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, कार हुई चकनाचूर

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, कार हुई चकनाचूर
x

मध्यप्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बांदरी थाना इलाके ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार घटनास्थल पर ही चकनाचूर हो गई।जानकारी के अनुसार हादसा झांसी-लखनादौन फोरलेन पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बांदरी के पास हुआ। हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के नाम आमिर उर्फ डब्बू खान (24), सुरेंद्र लोधी (23) और वकील खान (22) बताए गए हैं। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक बांदरी के ही रहने वाले थे। बताया जा रहा था कि तीनों ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी मालथौन की ओर से आ रहे ट्रक ने कृषि उपज मंडी बांदरी के पास उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर वाहन छोड़कर भाग निकले। हादसे की खबर लगते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और खून से युवकों को बांदरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story