मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: सिंगरौली में कोयले से लदी दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से 3 ड्राइवर की मौत

Arun Mishra
1 March 2020 12:37 PM IST
मध्यप्रदेश: सिंगरौली में कोयले से लदी दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से 3 ड्राइवर की मौत
x
जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद कोयले से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिर गया।

मध्यप्रदेश में एक बड़े हादसे की ख़बर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आज मार्च को दो मालगाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है.

इस घटना पर इंडियन रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने कहा, ''यह साफ किया जाता है कि यह इंडियन रेलवे सिस्टम में एक्सिडेंट नहीं है. एक्सिडेंट मैरी गो राउंड (MGR) सिस्टम में हुआ है, जिसे चलाने का काम NTPC, रिहंद का है. NTPC के अनुरोध पर इंडियन रेलवे सभी मदद मुहैया करा रहा है.''

जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद कोयले से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिर गया। बोगी से कोयला खाली कराने के बाद एनटीपीसी की दो भारी क्रेन बोगी को उठाने की कोशिश कर रही हैं। यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर इस तरह का हादसा हुआ है।

इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने और ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है की कैसे एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाड़ियों को जाने की इजाजत दी गई।

Next Story