मध्यप्रदेश

बीजेपी नेताओं पर भड़की उमा भारती, आर्शिवाद यात्रा में न बुलाए जाने पर बोली- मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं

Sonali kesarwani
4 Sept 2023 4:24 PM IST
बीजेपी नेताओं पर भड़की उमा भारती, आर्शिवाद यात्रा में न बुलाए जाने पर बोली- मेरे सामने उनका कोई वजूद नहीं
x

बीजेपी नेताओं पर भड़की उमा भारती

बीजेपी की नेता उमा भारती अपने ही पार्टी के नेताओं से काफी गुस्सा हो गई हैं। वजह ये है कि उन्हे आशीर्वाद यात्रा में नही बुलाया गया।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को यात्रा का शुभारंभ किया था। इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के तमाम नेताओं को बुलाया गया। लेकिन मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती को नजरंदाज किया गया। जिसकी वजह से वह काफी गुस्सा हैं। उमा भारती ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि ये बात ठीक है कि उनको यात्रा में नहीं बुलाया गया। लेकिन अब वो किसी भी सूरत में इसमें शरीक नहीं होने वालीं। ना तो उद्घाटन में और ना ही समापन में।

बीजेपी नेताओं को आम आदमी की तरह जीना सीखना होगा

उमा भारती का कहना था कि बीजेपी को फाइव स्टार कल्चर छोड़नी होगी। नेताओं को आम आदमी की तरह से रहना सीखना होगा। उनको चाहिए कि वो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाए। बीमार होने पर सरकारी अस्पतालों में जाकर इलाज कराए। लेकिन इसके उलट बीजेपी नेता फाइव स्टार कल्चर में जी रहे हैं। उमा का कहना था कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी इसे ठीक नहीं मानते हैं। उनका कहना था कि हमें महात्मा गांधी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पीएम मोदी की बताई बातों को आत्मसात करना चाहिए। तभी पार्टी सही दिशा में आगे बढ़ेगी।

Also Read: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देकर विपक्ष की सरकार गिरा देंगे

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story