मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के नागदा में महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बची

Desk Editor
5 Sept 2022 1:28 PM IST
मध्यप्रदेश के नागदा में महिला ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बची
x

नागदा रेलवे प्लेटफॉर्म चलती ट्रेन ने एक महिला गिर गयी और ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गई दरसल वाक्य ये हुआ की नागदा रेलवे स्टेशन पहुँची 39 वर्षीय कृषणा नाम की महिला रतलाम जाने के लिए पहुँची और गलती से गलत ट्रेन में बैठ गई जब उसे पता चला की वह गलत ट्रेन में बैठी हैं

तो उसने पुनः उतरने का प्रयास किया जिससे उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई वहा खड़े लोगो की सूझबूझ से महिला को खींच लिया नही तो महिला ट्रेन की चपेट में आजाती महिला रतलाम की रहने वाली थी और उज्जैन किसी कार्य से लोटी थी

महिला को हाथ मे चोट आई जिसकी सूचना जी आर पी पुलिस को दी गईं जिसके बाद महरम पट्टी कर महिला को सुरक्षित रतलाम भेज दिया गया

Next Story