- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- हनुमान जी की मूर्ति के...
हनुमान जी की मूर्ति के सामने हुआ बिकिनी पहनकर बॉडी बिल्डिंग शो, वीडियो ने मचाया इंटरनेट वर्ल्ड में बवाल
मध्यप्रदेश में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बजरंगबली की मूर्ति के सामने बिकनी पहनने को लेकर काफी बवाल मच गया है. मध्यप्रदेश में एक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसके वीडियो के सामने आने के बाद जब काफी बवाल मच गया है.रतलाम में आयोजित जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसको लेकर लोगों में काफी विवाद भी हो रहा है.रतलाम में आयोजित जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मंच पर कई महिलाएं बॉडी बिल्डर उपस्थित दिखाई दे रही हैं, जो स्टेज पर अपनी बॉडी का प्रदर्शन कर रही हैं. वह अपने पारंपरिक ड्रेस यानी बिकनी में है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने यह सवाल उठाया है कि मंच पर हनुमान जी की मूर्ति भी रखी हुई है और उसके सामने यह महिलाएं अश्लीलता के साथ अपनी बॉडी दिखा रही है, जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर अब सभी के बीच काफी विवाद हो रहा है. इस प्रतियोगिता को लेकर अब कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेता से इस मामले में माफी मांगने को कहा है जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं का अपमान कर रही है. इस पर कांग्रेस ने कहा इस आयोजन स्थल को गंगाजल से पवित्र करेगी और वहां हनुमान चालीसा का पाठ करवाएगी. यह पूरा विवाद इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता से जुड़ा है.
जैसा कि सभी को पता है कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में महिला प्रतिभागी हमेशा बिकनी ही पहनती हैं और पुरुष प्रतिभागी लंगोट की तरह कपड़े पहनते हैं जिससे उनका शरीर अच्छे से दिख सके. इसके बाद वह बारी-बारी से मंच पर आते हैं और अपनी मांसपेशियों को दिखाते हैं. सामने आई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौजूद महिलाएं बॉडी बिल्डर यही कर रही थीं. लेकिन इस समय यहां हनुमान जी की मूर्ति मंच पर दिखाई दे रही है जिसको लेकर अब बीजेपी बवाल में फंस गई है.
इस मामले पर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि जब पठान फिल्म के गाने पर बवाल मच सकता है तो इस प्रतियोगिता को लेकर बीजेपी कोई सवाल क्यों नहीं उठा रही है. बीजेपी नेताओं ने मूर्ति के सामने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है. इन लोगों की कथनी और करनी में बहुत फर्क है.