- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई की आर्थर रोड जेल...
मुंबई की आर्थर रोड जेल के 185 कैदियों को हुआ कोरोना,17 हजार कैदियों को छोड़ेगी राज्य सरकार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ी ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब तक 185 कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके चलते राज्य सरकार ने 17 हजार कैदियों का छोड़ने का फैसला लिया है.
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 35 हजार कैदी जेल में बंद हैं, जिनमें से 17 हजार कैदियों को छोड़ने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में करीब पांच हजार कैदी अंडरट्रायल हैं, तीन हजार कैदी ऐसे हैं, जिन्हें सात साल की सजा हुई है और इससे अलग 9 हजार कैदी है ऐसे हैं, जिन्हें सात साल से ज्यादा की सजा हो चुकी है.
पुलिसवालों पर हमले की 212 घटना
देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत के बाद से अब तक Covid-19 संबंधी मामलों को लेकर एक लाख 4 हजार मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला होने की 212 घटना सामने आई, जिसमें 750 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
19 हजार से ज्यादा गिरफ्तार
वहीं राज्य में IPC की धारा 188 के तहत कुल 1,04,449 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से अब तक 19,838 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक महाराष्ट्र में 3 करोड़, 97 लाख, 87 हजार, 644 रुपए दंड स्वरूप वसूले गए है.
गृह मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की तरफ से जारी 100 नंबर पर 89,738 फोन आए जिनमें से सिर्फ उचित मामलों को ही दर्ज किया गया. इसी के साथ होम क्वारंटीन के नियमों को तोड़ने वाले 667 लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें आइसोलेशन सेन्टर में भेजा है.
राज्य में चल रहे 4019 रिलीफ कैंप
महाराष्ट्र सरकार ने अब तक अत्यावश्यक सेवाओ के लिए 3,39,640 पास उपलब्ध कराए है. लॉकडाउन में अवैध यात्रा करने वाले 1291 वाहनों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 56,473 वाहनों को जप्त किया गया. इसी प्रकार विदेशी नागरिकों द्वारा वीजा उल्लंघन के 15 मामले राज्य भर में दर्ज किए गए. राज्य में इस वक्त कुल 4019 रिलीफ कैंप चल रहे हैं.