- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र में कोरोना...
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 19 नर्सों समेत पुणे अस्पताल के 25 स्टाफ कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र : कोरोना के चलते देशभर में गंभीर स्थिति बनी हुई है. कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में हालात काबू में होते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक के 19 नर्सों को मिलाक 25 स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 466 नए केस आए हैं. राज्य में जहां कुल पॉजिटिव केस 4 हजार 666 हो चुके हैं. वहीं मुंबई में ये आंकड़ा 3032 पर जा पहुंचा है. मुंबई में 308 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक 139 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं और 572 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
25 hospital staff including 19 nurses tested positive for #COVID19 in Ruby Hall Clinic: Bomi Bhote, Chief Executive Officer, Ruby Hall Clinic in Pune #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 21, 2020
वहीं, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार को पार कर गया है. अब तक कुल 18 हजार 601 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें से 590 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3252 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस ने अब राष्ट्रपति भवन में भी दस्तक दे दी है. दरअसल, राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की बहू कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद उसके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया है. इस बीच राष्ट्रपति भवन कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारनटीन किया गया है.
यूपी में 1184 मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1184 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 84 नए मरीज आए हैं. नोएडा में कोरोना पीड़ितों की तादाद 100 तक पहुंच गई है. इसके साथ ही आगरा में सबसे ज्यादा 241, लखनऊ में 167 मरीज हैं. उधर, गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ते ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दिल्ली गाजियाबाद के बीच आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.
राजस्थान का सबसे बड़ा कंटेनमेंट जोन बना रामगंज इलाका एक बार फिर सिरदर्द साबित हो रहा है. जयपुर के इस इलाके में 24 घंटे में 75 नए मरीज सामने आए हैं. जयपुर में जहां कोरोना वीडितों की संख्या 570 है. वहीं अकेले इस रामगंज इलाके के 300 से ज्यादा मरीज हैं. उधर, इंदौर में हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र से टीम भेजी गई है।