- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई में तेज रफ़्तार...
मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका अर्थ है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. शाम के करीब साढ़े सात बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8082 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें 40 ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले हैं. शहर में ओमिक्रोन वेरिएंट से अब तक 368 लोग संक्रमित हुए हैं. बीएमसी के मुताबिक, आज 622 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. रविवार को मुंबई में 8063 नए केस आए थे.