- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र: अजित पवार...
महाराष्ट्र: अजित पवार के बाद शरद पवार भी शामिल होगें बीजेपी के साथ? सीक्रेट मीटिंग में मिले 2 बड़े ऑफर
शरद पवार शामिल होंगे बीजेपी में?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासी गलियारे में एक बार फिर से हलचल मच गयी है। बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी ने एनसीपी चीफ शरद पवार को ही गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दी है। पिछले महीनों से लगातार महाराष्ट्र की सियासत में कई हैरान कर देने वाले रोचक मोड़ आए हैं। जब एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार पार्टी छोड़ कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए थे तो सब चोक गए। अजित पवार अपने साथ नौ और विधायक को भी साथ लाए थे। तभी से ही राजनीति के जानकार यह उम्मीद लगा रहे थे कि बीजेपी का जल्द ही शरद पवार को भी साथ लाने की कोशिश करेगी।
अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चाचा शरद पवार को गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। हालांकि शरद पवार ने बीजेपी के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया था। इस बार बीजेपी ने शरद पवार को दो बड़े पदों का ऑफर दिया है। ये दोनों ऑफर अजित पवार के जरिए दिए गए हैं। पुणे में अजित पवार और शरद पवार के बीच जो मुलाकात एक उद्योगपति के घर के हुई। असल में अजित पवार इस मीटिंग में शरद पवार को बीजेपी के ऑफर बताने के लिए गए थे। यह दावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण किया है। एक अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस जर्नल मुताबिक पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी द्वारा शरद पवार को दिए गए ऑफर के बारे में खुलकर बात की है। सूत्रों के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार को केंद्रीय कृषि मंत्री और नीति आयोग के चेयरमैन पद का ऑफर बीजेपी ने दिया है।
जारी है मुलाकातों का दौर
अजित पवार ने कुछ विधायकों के साथ एनसीपी में बगावत कर दी थी। इसके बाद भी अजित पवार ने शरद पवार से संवाद बनाए रखा है। बीते शनिवार शाम को शरद पवार और भतीजे अजित पवार की मुलाकात हुई, बगावत के बाद यह दोनों नेताओं की तीसरी बैठक थी। बताया जा रहा है कि यह पुणे दौरा मौजूदा मीटिंग का हिस्सा है।
सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल को भी मिलाऑफर
पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल को गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। अजीत पवार हाल में दिल्ली गये थे। उस समय उनकी मुलाकात दिल्ली के आला नेताओं से हुई थी। माना जा रहा है कि इन नेताओं ने अजित पवार से यह प्रस्ताव शरद पवार तक पहुंचाने को कहा था।
Also Read: भारत मणिपुर के साथ, राज्य में शांति लौट रही है, स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।