- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बॉलीवुड में कमबैक के...
बॉलीवुड में कमबैक के लिए ढूंढ रहे हैं अच्छी स्क्रिप्ट,एक्शन फ़िल्मो से बॉलीवुड में वापसी कर सकते है आमिर खान,
आमिर ने एक लंबा ब्रेक लिया और फिर मूवीज से दूरी बनाते हुए अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने लगे। लेकिन अब आमिर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है कि वो जल्द ही एक्शन फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार है।मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बेहद ही प्रतिभाशाली कलाकार है। आमिर खान ने अपने फ़िल्मी करियर में अबतक कई सुपरहिट फिल्में की है जिसमें लगान, थ्री इडियट्स, सरफ़रोश, गजनी, अकेले हम अकेले तुम, राजा हिन्दुस्तानी, जैसी कई मूवीज है जिसमे आमिर खान ने अपने ज़बरदस्त एक्शन से सभी को हैरान कर दिया।
यही वजह है कि आमिर खान बॉलीवुड ममें मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहते है क्योंकि वो फ़िल्मो के साथ स्क्रिप्ट भी सोच समझकर चुनते है। फिलहाल उनकी पिछली फ़िल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पफ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी और इसकी वजह से एक्टर को काफी धक्का लगा था। वो कहे या नही पर आमिर खान ने खुद ही फ़िल्मो से दूरी बना ली और अपने परिवार संग समय बिताना शुरू कर दिया।
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान गजनी, सरफ़रोश या धूम 3 जैसी कोई बड़ी एक्शन फ़िल्म की तलाश में है जिसके लिए वो अपने बेस्ट देने के बाद बॉलीवुड में दमदार वापसी कर सकते है। आमिर खान जो काफी समय से बॉलीवुड में दूरी बनाये हुए अब एकबार दर्शकों को एंटरटेन कर सकते है।आमिर खान जो एक लंबे ब्रेक पर थे अब एक बार दर्शकों को अपनी एक परफेक्ट फ़िल्म देने जा रहे है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे है। इसके लिए वो यश राज फिल्म्स या बड़े बैनर से संपर्क में है।
आमिर खान ने अपनी लास्ट फ़िल्म के बाद फैमिली के साथ ही नज़र आ रहे है। आमिर खान की कई मूवीज 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई थी जिसमे फ़िल्म जगत के कुछ ही कलाकार अबतक आ पाये है। इसलिए ये कहना गलत नही होगा कि आमिर खान जरूर एक बड़ी फ़िल्म के साथ कमबैक कर सकते है। भले इसपर कोई आधिकारिक पुष्ठि न हो पर वो जरूर एक धमाकेदार वापसी करेंगे।आमिर खान को पिछली बार उनकी बेटी के शादी फंक्शन में देखा गया था। आमिर खान ने कुछ ही वक़्त पहले किरण राव से अपनी शादी तोड़ते हुए तलाक लिया था। फिर भी आमिर और किरण राव अपने बच्चों के साथ कई मौकों पर दिखाई देते है।