महाराष्ट्र

पुल से नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 छात्रों की हुई मौत

पुल से नीचे गिरी कार, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 छात्रों की हुई मौत
x

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें भाजपा विधायक विजय रहांगदले का बेटा आविष्कार रहांगदले भी शामिल था। सोमवार को रात 11:30 बजे के करीब वर्धा के सेलसुरा में तेज रफ्तार कार पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि ये सभी लोग छात्र थे और वर्धा जा रहे थे। विधायक के बेटे आविष्कार समेत सभी छात्र सांगवी के एक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे। वह वर्धा के रास्ते पर थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और एक पुल के नीचे जा गिरी।

दरअसल एक जंगली सुअर कार से टकरा गया और उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से खो गया। इसके चलते कार पुल से नीचे जा गिरी और दुखद हादसे में 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। सभी के एग्जाम हाल ही में खत्म हुए थे और उसके बाद वह एक पार्टी से लौट रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी छात्र एक बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा कार की हालत से भी लगाया जा सकता है। पुल से नीचे गिरी कार के परखच्चे उड़ गए। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हादसे को लेकर ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के सुलसेरा में हादसे के चलते मौतों की खबर सुनकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं और संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायल लोग जल्दी रिकवर हों।'

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story