महाराष्ट्र

सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप कहा- सत्ता में नहीं है पार्टी...इसलिए

Sujeet Kumar Gupta
28 Dec 2019 11:29 AM IST
सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप कहा- सत्ता में नहीं है पार्टी...इसलिए
x
उद्धव सरकार ने अपने वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है जैसे कृषि ऋण की माफी, 10 रुपए में खाना या फिर लोगों को घर मुहैया कराना'

महाराष्ट्र। शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर चुटकी ली है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी शिवसेना से ईर्ष्या करती है क्योंकि वे सत्ता से बाहर हो गए हैं, लेकिन वे उन्हें बरनॉल लगाने की सलाह नहीं देंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता है कि बीजेपी इस वक्त सत्ता से बाहर है और उनको इस बात का बहुत दुख है।

आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मीडिया से आगे कहा कि, 'हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि लोगों ने हम पर भरोसा किया है. उद्धव सरकार ने अपने वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है जैसे कृषि ऋण की माफी, 10 रुपए में खाना या फिर लोगों को घर मुहैया कराना.'

आदित्य ठाकरे ने अपने चिर परिचित तेवर में कहा कि, 'महा विकास अघाडी राज्य के कल्याण का काम करती रहेगी और हम (विपक्षी बीजेपी के) ट्रोल्स को नजरंदाज करते रहेंगे. उन्हें ट्रोल करने दीजिए, क्योंकि वो सत्ता में नहीं हैं. वो हमारी ट्रोलिंग में ही व्यस्त रहें. वो हमें उन जगहों से ट्रोल कर रहे हैं जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया है. यह अच्छा है कि वो अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर हमारी सरकार की ट्रोलिंग कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि वो सत्ता से बाहर हैं इसलिए हमसे ईर्ष्या करते हैं.'

सत्ता से बाहर हो चुके लोगों के ट्रोल पर नाराज न हो कार्यकर्ता

बता दें कि आदित्य ठाकरे वडाला की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. वडाला में सीएम उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने वाले एक शख्स के साथ शिवसैनिकों ने बदसलूकी की थी और उसका सिर मुंडन कर दिया था. इस मामले में आदित्य ने कहा कि वे जानते हैं कि ये ट्रोलर्स न सिर्फ शिवसेना को ट्रोल करते हैं बल्कि महिला और महिला पत्रकारों को भी ट्रोल करते हैं. यह स्वाभाविक है कि ऐसे में गुस्सा आएगा, लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि इन पर गुस्सा ना करें, कंट्रोल करें , ये सत्ता से बाहर हैं, इसलिए जलन है इनको।


Next Story