महाराष्ट्र

कुछ ऐसी होगी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की सूरत, अजित पवार की भी अहम एंट्री तय

Special Coverage News
27 Nov 2019 10:46 AM GMT
कुछ ऐसी होगी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की सूरत, अजित पवार की भी अहम एंट्री तय
x
उद्धव ठाकरे सीएम होंगे. कांग्रेस और NCP का एक-एक डिप्‍टी सीएम होगा. बीजेपी का साथ छोड़कर वापस आए अजित पवार को अहम जिम्‍मेदारी मिल सकती है.

महाराष्‍ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल की सूरत लगभग तय हो चुकी है. नई सरकार में उद्धव ठाकरे सीएम होंगे. कांग्रेस और NCP का एक-एक डिप्‍टी सीएम होगा. बीजेपी का साथ छोड़कर वापस आए अजित पवार को अहम जिम्‍मेदारी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगर वह पद लेने के लिए राजी नहीं हुए तो भी उन्हें मनाया जाएगा. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला शरद पवार के घर होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

महा विकास अघाड़ी में इस आधार पर मंत्रिमंडल का बंटवारा हो सकता है.

शिवसेना

1 मुख्यमंत्री + 11 कैबिनेट मंत्री + 4 राज्यमंत्री – कुल 16

एनसीपी

11 कैबिनेट मंत्री (डिप्टी सीएम समेत) + 4 राज्यमंत्री – कुल 15

कांग्रेस

9 कैबिनेट मंत्री (डिप्टी सीएम समेत) + 3 राज्यमंत्री – कुल 12

एनसीपी मुखिया शरद पवार के घर दोपहर 12 बजे महाविकास अघाड़ी की मीटिंग होगी इसमें उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल पर चर्चा की जाएगी.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story