- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Maharashtra : पुणे में...
Maharashtra : पुणे में बड़ा हादसा, सीवेज की सफाई करने के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, बताते हैं कि सीवेज की सफाई के दौरान ये हादसा सामने आया है। बारामती में एक सीवेज की सफाई के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है।
इस हादसे में पिता-पुत्र समेत चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है, मरने वालों के नाम प्रकाश सोपान आटोले, प्रवीण भानुदास आटोले, भानुदास आनंदराव आटोले और बापूराव लहूजी गण्हावे हैं।
Four people died due to suffocation inside a drain in Baramati, Pune
— ANI (@ANI) March 15, 2023
A man namely Praveen Atole went inside to clean a motor pipe but he fell unconscious & to save him his father also went inside but he also fell unconscious. Following him 2 persons also went inside & died, say… https://t.co/WBmC8bh1PH pic.twitter.com/SmVXb4fuvl
प्रवीण अटोले नामक एक व्यक्ति मोटर पाइप साफ करने के लिए अंदर गया, लेकिन वह बेहोश हो गया और उसे बचाने के लिए उसके पिता भी अंदर गए, लेकिन वह भी बेहोश हो गए, पुलिस का कहना है कि उनके पीछे 2 लोग भी अंदर गए और उनकी मौत हो गई।