- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Coronavirus :...
Coronavirus : महाराष्ट्र में 75 और पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, अब तक 1964 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
कोरोना वायरस नमक महामारी ने पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मचा रखी है. जिससे अपने देश भारत भी अछूता नहीं है. भारत में भी अब कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अगर हम कुल मरीजों की बात करें तो देश में ये आकंड़ा डेढ़ लाख के पार पहुँच चुका है वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6387 नए मामले सामने आए हैं और करीब 170 लोगों की मौतें हुई हैं। बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151767 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 4337 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 1964 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 1964 पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं और अबतक 20 की मौत हुई है. जिसमें 849 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1095 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 54,758 तक पहुंच चुकी है। अब तक कुल 1792 मौतें हो चुकी हैं और 16954 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1002 नये मामले सामने आये और कुल 39 लोगों की मौत दर्ज की गयी। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,791 तक पहुंच गयी है और अब तक 1065 लोगों की मौत हो चुकी है।