- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- प्यार मे रोडा बन रही...
प्यार मे रोडा बन रही मां को प्रेमी प्रेमिका ने गला घोंटकर कर दी हत्या जानिए कलयुगी बेटे की हैरतअगेंज कहानी
महाराष्ट्र के ठाणे में कलयुगी बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर मां की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी. मामला भिवंडी शहर का है. दरअसल, 29 साल के युवक का उसकी ही 30 वर्षीय चचेरी बहन के साथ अफेयर था. जब इस बात का पता उसकी मां को लगा, तो उन्होंने बेटे को बहुत डांटा. इसी बात से नाराज होकर बेटे और भतीजी ने महिला की हत्या कर दी.
नारपोली थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मदन बलाल ने बताया, "महिला के पति का काफी पहले देहांत हो चुका है. वह अपने बेटे के साथ नारपोली में रहती थी. यहां उनके साथ महिला के पति के भाई की बेटी भी रह रही थी. बेटे और भतीजी के बीच अफेयर की खबर जब महिला को लगी, तो उसने दोनों को फटकार लगाई." एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डांट से आहत होकर बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर बेल्ट से महिला का बेरहमी से गला घोंट दिया.
इसकी वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अभी भी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी बेटे ने बताया, "मां को जब से हम दोनों के अफेयर के बारे में पता लगा था, तभी से वह रोज घर में झगड़ा करती थी. बुधवार को भी मां ने इसी बात पर झगड़ना शुरू कर दिया. गुस्से में आकर मां को मार डाला