- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र : नासिक के...
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र : नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी
Arun Mishra
3 April 2022 6:56 PM IST
x
जानकारी के मुताबिक जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसा दोपहर करीब सवा तीन बजे हुए है. डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
हादसे की सूचना पाकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई. जानकारी के मुताबिक भुसावल मंडल पर नासिक के पास ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से रेलवे को दी गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए-
सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड - 0253-2465816
भुसावल - 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173
Next Story