महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ट्रक और बस की भिड़ंत में शिरडी जा रहे 10 साईं भक्तों की मौत, कई घायल

Arun Mishra
13 Jan 2023 11:41 AM IST
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ट्रक और बस की भिड़ंत में शिरडी जा रहे 10 साईं भक्तों की मौत, कई घायल
x
प्राइवेट कम्फर्ट बस में सवार ज्यादातर यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बस में करीब 50 लोग सवार थे.

महाराष्ट्र के सिन्नर-शिरडी हाईवे पर भीषण हादसा हुआ है. पाथरे के पास प्राइवेट टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई है. हादसे में 10 यात्रियों के मारे जाने की जानकारी है. प्राइवेट कम्फर्ट बस में सवार ज्यादातर यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बस में करीब 50 लोग सवार थे.

पुलिस के मुताबिक, यह उन 15 बसों में से एक है, जो उल्हासनगर से साईं दर्शन के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार तड़के साईं भक्तों की बस का भीषण हादसा हो गया. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चल रहा है. पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा रही है. हादसे में जान गंवाने वालों में 5 महिलाएं, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे में 34 घायल लोग घायल भी हैं. जख्मी लोगों को नासिक जिला अस्पताल, निजी अस्पताल और सिन्नर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि अंबरनाथ में लक्ष्मीनारायण पैकेजिंग कंपनी कुल 15 बसों से अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को दर्शन कराने जा रही है. माना जा रहा है कि यह पांचवीं बस है, जो दुर्घटना का शिकार हो गई है.

Next Story