- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Coronavirus :...
Coronavirus : महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 7 दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
कोरोनावायरस ने मंगलवार तक 162 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 83 हजार 658 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 177 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि इसी दौरान 79 हजार 911 संक्रमित स्वस्थ भी हुए।
भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. अब तक 132 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ा फैसला किया. महाराष्ट्र में सरकारी दफ्तर 7 दिनों तक बंद रहेंगे. हालांकि जरूरी सेवाएं जैसे लोकल ट्रेन और बेस्ट बसें व ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया जाएगा.
यूपी में परीक्षाएं स्थगित, मल्टीप्लेस, सिनेमाघर 2 अप्रैल तक बंद
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स और पर्यटक स्थल 2 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 2 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है. प्रतियोगिता एवं अन्य परीक्षाओं को भी 2 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है.