- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र सरकार ने...
महाराष्ट्र सरकार ने घटाई पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की सुरक्षा, विपक्ष हमलावर
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई बड़े नेताओं की सुरक्षा घटा दी है। जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले और बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल शामिल हैं।
सरकार की ओर से बाकायदा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटाने के बाद महाराष्ट्र सरकार उनके निशाने पर आ गई है। अभी कुछ महीने पहले जब कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर थीं, तो केंद्र ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी थी।
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद सुधीर मुनगुंटीवार ने ट्वीट कर लिखा कि धन्यवाद सरकार। आपने मेरी सुरक्षा हटा दी। मुझे सुरक्षा नक्सल प्रभावित जिले की वजह से दी गई थी, लेकिन अब नक्सवाद खत्म होता दिख रहा है। हमारी सुरक्षा हटा दी गई लेकिन जनहित की सुरक्षा के लिए हम आवाज बुलंद करते रहेंगे। व
हीं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्यय ने ट्वीट कर लिखा कि ये सभी नेता (जिनकी सुरक्षा कम हुई) लगातार महाराष्ट्र की यात्रा करते रहते हैं और लोगों की भावनाएं जानते हैं, जबकि सीएम उद्धव घर बैठकर काम करते हैं। ऐसे में नेता विपक्ष और बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती शुद्ध रूप से बदले की राजनीति है।