- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र की राजनीति...
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर ? एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान
Arun Mishra
30 Jun 2022 4:53 PM IST
x
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे.
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र की सियासत लगातार चौका रही है. शिवसेना के बगावती नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस दौराना शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया.
Next Story