महाराष्ट्र

हैरान करने वाला VIDEO : सामने से आ रही ट्रेन को देख घबराकर ट्रैक पर लेट गया साधू, 10 डिब्बे डेढ़ मिनट तक ऊपर से गुजरते रहे

Arun Mishra
12 April 2022 3:29 PM IST
हैरान करने वाला VIDEO : सामने से आ रही ट्रेन को देख घबराकर ट्रैक पर लेट गया साधू, 10 डिब्बे डेढ़ मिनट तक ऊपर से गुजरते रहे
x
साधू के ऊपर से ऊपर से तकरीबन डेढ़ मिनट में 10 डिब्बे गुजर गए लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई...!!

महाराष्ट्र के मनमाड रेलवे स्टेशन से सांसों को रोक देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक साधू रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर 3 से 4 की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से एक ट्रेन आ गई। ऐसे में जान बचाने के लिए वह पटरियों पर लेट गया। साधू के ऊपर से ऊपर से तकरीबन डेढ़ मिनट में 10 डिब्बे गुजर गए लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई। साधू को पटरियों पर लेटा देख लोगों की चीख निकल गई।

इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन से तैयार किया है। वीडियो सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। साधू महाराज को पटरियों पर लेटा देख सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन के ड्राइवर ने भी फुर्ती दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाई ताकि उनकी जान बचाई जा सकी। उन्हें पटरियों पर गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी आंखें बंद कर ली और चिल्लाते हुए साधू से लेटे रहने को कहते हुए नजर आए।

साधू की पहचान नहीं हो सकी

हालांकि, ट्रेन रुकने के बाद एक वेंडर ने उन्हें पटरियों से बाहर निकाला। कुछ देर वहां रुकने के बाद साधू वहां से गायब हो गया, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने भी उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन उनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है।

भुसावली में भी हुआ ऐसा ही हादसा

पिछले हफ़्ते डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भुसावल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात से सुबह सात बजे जैसे ही रवाना हुई, तो एक यात्री ने चलती गाड़ी से उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान वह ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिर पड़ा। मौके पर ड्यूटी कर रहे रेलवे पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक दीपक कवले ने लपक कर यात्री की जान बचाई। यात्री की पहचान मुकेश कैलाश चौधरी (18) के रूप में हुई है। वह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से नासिक से आया था।

Next Story