महाराष्ट्र

उद्धव सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा,अजित को वित्त तो शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की झोली में आए ये विभाग,देंखे लिस्ट

Sujeet Kumar Gupta
5 Jan 2020 5:31 AM GMT
उद्धव सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा,अजित को वित्त तो शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की झोली में आए ये विभाग,देंखे लिस्ट
x

मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित विभागों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. उद्धव ठाकरे ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए अजित पवार को वित्त मंत्रालय की कमान सौंपी, वहीं एनसीपी के अनिल देशमुख को महाराष्ट्र का गृहमंत्री बनाया गया है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग, अशोक चव्हाण को PWD और शिवसेना के एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है।

सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अनिल देशमुश को गृह मंत्री बनाया गया है। यहां जानिए कौन सी पार्टी को कौन-कौन से मंत्रालय मिले

एनसीपी को मिले ये विभाग

अनिल देशमुख- गृह विभाग

अजित पवार- वित्त और योजना मंत्रालय, मराठी भाषा का मंत्रालय

जयंत पाटिल- सिंचाई विभाग

छगन भुजबल- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

दिलीप वल्से पाटिल- आबकारी और श्रम मंत्रालय

जीतेंद आव्हाद- आवास

राजेश टोपे- स्वास्थ्य

राजेंद्र शिंगणे- खाद्य एवं औषधि प्रशासन

धनंजय मुंडे- सामाजिक न्याय

कांग्रेस की झोली में आए ये विभाग

नितिन राउत- ऊर्जा

बालासाहेब थोराट- राजस्व

वर्षा गायकवाड़- स्कूली शिक्षा

यशोमति ठाकुर- महिला और बाल कल्याण

केसी पाडवी - आदिवासी विकास

सुनील केदार- डेयरी विकास व पशुसंवर्धन

विजय वड्डेटीवार- ओबीसी कल्याण

असलम शेख- कपड़ा, बंदरगाह

अमित देशमुख- स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति

अशोक चव्हाण- लोक निर्माण मंत्रालय (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर)

नवाब मलिक- अल्पसंख्यक विकास और औकफ, कौशल विकास और उद्यमिता

शिवसेना के हिस्से आए ये विभाग

उद्धव ठाकरे- सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, कानून और न्यायपालिका और अन्य विभागों के मंत्रालय

आदित्य ठाकरे- पर्यावरण, पर्यटन

एकनाथ शिंदे- नगरविकास मंत्रालय

सुभाष देसाई- उद्योग

संजय राठोड़- वन

दादा भुसे- कृषि

अनिल परब- परिवहन, संसदीय कार्य

संदीपान भुमरे- रोजगार हमी (ईजीएस)

शंकरराव गडाख- जल संरक्षण

उदय सामंत- उच्च व तकनीकी शिक्षा

गुलाब राव पाटिल- जलापूर्ति

अब्दुल सत्तार- राजस्व, ग्रामीण विकास, बंदरगाह भूमि विकास और विशेष सहायता राज्य मंत्री

बता दें कि अक्टूबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन के रूप में चुनाव लड़कर क्रमशः 105 और 56 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. लेकिन मुख्यमंत्री पद और 50-50 फॉर्मूले की मांग को लेकर शिवसेना ने बीजेपी के साथ अपने तीन दशक लंबे संबंधों को तोड़ लिया था. इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ महा विकास अघाडी (गठबंधन) बनाया था और राज्य में बहुमत वाली सरकार का गठन किया था।

इस गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उनके साथ शपथ ग्रहण में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो विधायक भी मंत्री बनाए गए थे. इसके अलावा बीते 30 दिसंबर को तीनों पार्टियों के छत्तीस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story