- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- राज ठाकरे ने CM उद्धव...
राज ठाकरे ने CM उद्धव को लिखी चिट्ठी, कहा- महाराष्ट्र में खुलें शराब की दुकानें, सुधरेगी अर्थव्यवस्था
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने अपने चचेर भाई और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य में वाइन शॉप खोलने की अपील की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि वाइन शॉप खोलने का मतलब दारु पीने वालों पर विचार करने से नहीं है. बल्कि वाइन शॉप ओपन होने से राज्य में राजस्व जुटाया जा सकता है.
राज ठाकरे के मुताबिक 35 दिनों से ज्यादा का लॉक डाउन हो गया है ऐसे में अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है. शराब से करीब 1250 करोड़ रुपए हर महीने एक्साइज ड्यूटी सरकार को मिलती है. ऐसे में इसे शुरू किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही राज ठाकरे ने छोटे होटलों की शुरुआत करने की भी अपील की है ताकि इन होटलों के जरिए जरूरतमंद लोगों को खाना मिल सके. क्योंकि इन होटलों में बहुत कम दर पर राइस प्लेट की सुविधा उपलब्ध होती है कम से कम इन होटलों से पार्सल सुविधा उपलब्ध की जानी चाहिए.
राज ठाकरे ने लिखा कि 18 मार्च से ही हमारा राज्य लॉकडाउन की स्थिति में है. पहले 31 मार्च डेडलाइन तय थी, फिर इसे बढ़ाकर 14 अप्रैल किया गया, अब यह बढ़कर 3 मई हो गई है. कितना लंबा लॉकडाउन खिंचेगा इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.