- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- MNS ने शिवसेना के भवन...
MNS ने शिवसेना के भवन के बाहर लाउडस्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर (Mumbai Loudspeaker controversy) विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( एमएनएस ) ने रामनवमी के मौके पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। कुछ देर बाद पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और इसे बंद करवा दिया। मुंबई पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया, जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा जा रहा था। साथ ही पुलिस ने मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन गई।
देशभर में आज रमनवमी ( Ramnavmi ) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) ने शिव सेना भवन ( Shiv Sena Bhawan ) के सामने लाउडस्पीकर ( Loudspeaker ) लगाकर उद्धव सरकार की लाउडस्पीकर नीति के खिलाफ आक्रोश भी जताया। बात यहीं तक सीमित नहीं है। आज मनसे ने शिव सेना भवन पहुंचकर हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) का पाठ भी किया। हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लाउडस्पीकर लगाया गया। इससे पहले मनसे ने सरकार से सवाल पूछा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर तेज से क्यों बजाए जाते हैं।
एमएनएस ( MNS ) की ओर जारी बयान में कहा गया है कि मनसे ( MNS ) ने हनुमान चालीसा ( Hanuman Chalisa ) के पाठ के लिए रविवार का दिन रामनवमी होने की वजह से चुना है।
मनसे की ओर से शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर लगाने से पहले वहां पर रामनवमी के पोस्टर भी लगाए गए थे। एमएनएस ने रविवार को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया है। इसे देखते हुए शिवसेना भवन के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है।
हिंदू होने पर मुझे गर्व है : ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की मस्जिदों से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाने की मांग उद्धव सरकार से की थी। राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? यदि इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।