मुम्बई

शिवसेना और एनसीपी में इस बात की है रार, वरना बन चुकी होती महाराष्ट्र में सरकार!

Special Coverage News
20 Nov 2019 7:07 AM IST
शिवसेना और एनसीपी में इस बात की है रार, वरना बन चुकी होती महाराष्ट्र में सरकार!
x

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चल रही बातचीत के बीच शिवसेना (Shiv Sena) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे द्वारा अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर दिया जा रहा जोर, सरकार गठन की राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है. NCP के कई नेता इसे पसंद नहीं कर रहे हैं. एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कह रहे हैं.

इससे NCP के कई नेता असहज महसूस कर रहे हैं जो आदित्य जैसे नौसिखिए के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. इसके साथ ही NCP मुख्यमंत्री पद के लिए बारी-बारी से रोटेशन की बात कर रही है. वह चाहती है कि रोटेशन के तहत उसकी पार्टी का भी मुख्यमंत्री बने. वहीं, कांग्रेस व NCP के नेता उद्धव ठाकरे के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

एक सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन में देरी कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि NCP प्रमुख की वजह से हो रही है जो कि कांग्रेस की तुलना में शिवसेना (Shiv Sena) को लेकर ज्यादा सशंकित हैं. एक सूत्र ने कहा कि NCP प्रमुख ने सही कहा है कि उन्होंने अभी तक सरकार गठन पर सोनिया गांधी से विचार विमर्श नहीं किया है. NCP नेता शिवसेना (Shiv Sena) की कार्यशैली व विचारधारात्मक विरोधाभासों को लेकर भी चिंतित हैं. शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत ने भी कहा कि 'शरद पवार के बयानों को समझना कोई आसान काम नहीं है.'

पवार का कहा समझने को 100 बार जन्म लेना होगा : संजय राउत

शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा. शिवसेना (Shiv Sena) सांसद सोमवार को उनके आवास पर हुई मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस और NCP द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर पवार के लगभग 'यू-टर्न' लेने पर सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी.

राउत ने कहा, 'आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द, दिसंबर की शुरुआत में, एक शिवसेना (Shiv Sena) नीत गठबंधन सरकार महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता में होगी. यह एक स्थिर सरकार होगी.' उन्होंने कहा कि सरकार गठन को लेकर सेना को कोई संदेह नहीं है, लेकिन मीडिया इस पर संदेह पैदा कर रहा है.

राउत ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) के किसानों के मुद्दों पर NCP प्रमुख के साथ चर्चा की थी. राउत ने कहा, 'क्या गलत है अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार की तारीफ कर दी? इससे पहले मोदी ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि पवार उनके राजनीतिक गुरु हैं. इसलिए इसमें कोई राजनीति न देखें.'

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह सेना थी, जिसने महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी को खड़ा किया, उसे सीट दी और हमेशा अपने साथ रखा और अब बीजेपी ने संसद में शिवसेना (Shiv Sena) के सांसदों के सीटिंग अरेंजमेंट को बदल दिया है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.'

Next Story