- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Corona Live Update in...
महाराष्ट्र
Corona Live Update in Maharashtra : महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1602 मामले सामने आए , 44 लोगों की मौत
Shiv Kumar Mishra
14 May 2020 8:46 PM IST
x
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में आज कोरोना के 1602 मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 27,524 हो चुके हैं और अब तक 1019 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 20,441 ऐक्टिव केस हैं.
जबकि नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक आज मुंबई में 998 नए पॉजिटिव #COVID19 मामले और 25 मौतें रिपोर्ट हुईं. यहां कुल पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16579 और मृत्यु 621 हो गई है. आज अस्पतालों से कुल 443 लोगों को छुट्टी दी गई. अब तक 4234 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.
Next Story