- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- महाराष्ट्र में 23...
महाराष्ट्र में 23 पुलिसकर्मी को हुआ कोरोना, महकमें में मचा हड़कंप
अभी अभी महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां महाराष्ट्र पुलिस के मुंबई कमिश्नरी में तैनात 23 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिससे पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने दी है .
महाराष्ट्र में इस समय देश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार सबसे ज्यादा फिक्रमंद है. लेकिन महामारी के प्रकोप में फंसती नजर आ रही है.
बता दें कि पिछली 14 अप्रैल को मुंबई में हजारों की तादाद में अन्य प्रदेशों के रहने वाले मजदूर सडक पर उतर आये और अपने घर भेजने की मांग करने लगे. यह बात सरकार ने जब सुनी तो उन्होंने अंदाज लागाया कि यह खबर किसने वायरल की है तो इसकी जांच की गई. जिसमें एबीपी न्यूज के पत्रकार को जेल भेजा गया. अब पत्रकार की कोर्ट से जमानत हो गई है.