महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 2598 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब

Shiv Kumar Mishra
28 May 2020 9:09 PM IST
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 2598 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब
x

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2598 केस सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,546 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 38,989 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक 1982 लोग कोविड-19 (Covid-19) के कारण जान गंवा चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में ही 85 लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र में अब तक 18616 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र का रिकवरी रेट 31.36 प्रतिशत

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई (Mumbai) में पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हो गई. है. मुंबई में अब तक 1135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं अभी भी 35,485 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 31.36 प्रतिशत बताया जा रहा है, जबकि मृत्यु दर 3.32 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में हुई 85 मौतों में से 38 सिर्फ मुंबई में ही हुई हैं.

धारावी में 1675 मामले

वहीं मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी (Dharavi) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले आए, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,675 हो गई. बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि 36 नए मामलों में से पांच नगर निगम की एक चॉल में पाए गए हैं. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों (Asia's Biggest Slum) में से एक धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग 2.5 वर्ग किमी के क्षेत्र में रहते हैं.

ठाणे में दो पार्षद कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में, ठाणे नगर निगम के दो पार्षदों समेत 393 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ठाणे में बुधवार को 393 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 6,690 हो गई है.

प्रशासन की ओर से बुधवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 17 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 207 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि केवल ठाणे शहर से ही 156 नए मामले सामने आए हैं. इनमें ठाणे नगर निगम के दो पार्षद शामिल हैं, जिनके बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Next Story