महाराष्ट्र

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित पाए गए, किसी में नहीं थे कोविड-19 के कोई लक्षण

Arun Mishra
10 May 2020 1:15 PM IST
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित पाए गए, किसी में नहीं थे कोविड-19 के कोई लक्षण
x
ये सभी पायलट मुंबई में हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

मुंबई : देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह देश भर में कोरोना के कुल 62939 मामले हो चुके हैं और 2109 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कोइ राज्य है तो वो है महाराष्ट्र. वहीं, मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ एयर इंडिया के पांच पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उड़ान भरने से 72 घंटे पहले हुई चेकिंग में ये पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पायलट मुंबई में हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 10 मई सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के कुल मामले 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 41472 एक्टिव केस हैं, वहीं 19358 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20228 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई है।

Next Story