मुम्बई

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंचा

Shiv Kumar Mishra
13 May 2020 4:11 PM GMT
महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंचा
x

मुंबई: Maharashtra Covid-19 Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25992 पहुंच गया है. वहीं राज्य में मौत का आंकड़ा 975 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 54 लोगों की जान गई है. उधर, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 800 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 15747 पहुंच गया. राज्य में हुई 54 मौत में से अकेले मुंबई में 40 लोगों की जान गई.

वहीं, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को 66 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़ कर 1028 हो गए. इस बीमारी के चलते मंगलवार को क्षेत्र मे मरने वालों की संख्या 31 से बढ़कर 40 हो गई. हालांकि बुधवार को इस संक्रमण से किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली. आंकड़ों के मुताबिक नौ लोगों की मौत अलग-अलग दिन हुई थी लेकिन जानकारी मंगलवार को एकत्र की गई.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 24386 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Next Story