महाराष्ट्र

प्रेमिका को लेकर नाराज असलम ने शमीम का प्राइवेट पार्ट काट कर मुंह में घुसेड़ दिया और बोली ये बात

Desk Editor Special Coverage
9 Nov 2022 5:58 PM IST
प्रेमिका को लेकर नाराज असलम ने शमीम का प्राइवेट पार्ट काट कर मुंह में घुसेड़ दिया और बोली ये बात
x
तुम्हारे पास 4-5 प्रेमिका हैं… मेरी वाली को छोड़ दो

महाराष्ट्र के भिवंडी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने 21 साल के अपने फ्रेंड और होटल मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारने से पहले आरोपी ने उससे अनुरोध किया था कि तुम्हारे पास 4-5 प्रेमिका हैं, मेरी वाली को छोड़ दो। जब उसने मानने से मना कर दिया तो प्राइवेट पार्ट काटकर मुंह में ठूंस दिया। इतने में भी जब मन नहीं भरा तो चाकू से ताबड़तोड़ 9 वार करके फ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान शमीम अंसारी के तौर पर हुई हैं। उसका फ्रेंड असमल अंसारी है जो वारदात का आरोपी है। शमीम असलम की प्रेमिका को पसंद करता था। असमल अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी प्रेमिका की शमीम से नजदीकियां बढ़ रही थी, जिससे वह बहुत ज्यादा नाराज था।

बता दें कि पुलिस ने बताया दोनों बचपन के फ्रेंड थे और रोजाना मिलते थे और एक-दूसरे से कई बातें भी शेयर करते थे। दोनों के बीच लड़ाई हाल ही में तब शुरू हुई जब शमीम के मन में असलम की प्रेमिका के लिए फीलिंग जाग गई। शमीम की कथित तौर पर पांच से अधिक प्रेमिका थीं। असलम ने कहा कि वह अपनी किसी भी गर्लफ्रेंड को लेकर कभी भी सीरियस नहीं था। असलम ने शमीम को अपनी गर्लफ्रेंड की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और उससे दूर करने को कहा था। इस बात को शमीम ने हल्के में लिया। जिस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई।

बता दें कि पुलिस ने बताया दोनों बचपन के फ्रेंड थे और रोजाना मिलते थे और एक-दूसरे से कई बातें भी शेयर करते थे। दोनों के बीच लड़ाई हाल ही में तब शुरू हुई जब शमीम के मन में असलम की प्रेमिका के लिए फीलिंग जाग गई। शमीम की कथित तौर पर पांच से अधिक प्रेमिका थीं। असलम ने कहा कि वह अपनी किसी भी गर्लफ्रेंड को लेकर कभी भी सीरियस नहीं था। असलम ने शमीम को अपनी गर्लफ्रेंड की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और उससे दूर करने को कहा था। इस बात को शमीम ने हल्के में लिया। जिस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई।

वहीं इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि हमें इस घटना के बारे में तब पता चला जब सुबह शमीम का स्टाफ होटल पहुंचा। मामले की जांच के बाद पता लगा कि रात को शमीम के साथ असलम था। कड़ाई से पूछताछ के बाद असलम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

Next Story