मुम्बई

अर्नब गोस्वामी की एक और मुश्किल बड़ी ,जेलर ने दिए जांच के आदेश

Shiv Kumar Mishra
9 Nov 2020 9:11 AM IST
अर्नब गोस्वामी की एक और मुश्किल बड़ी ,जेलर ने दिए जांच के आदेश
x
तलोजा जेल में मोबाइल से सोशल मीडिया पर एक्टिव थे.

मुंबई- अनवये नाइक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार हुए अर्नब गोस्वामी को अलीबाग के सरकारी स्कूल कवारेटाईन सेल से तलोजा जेल शिफ्ट किया गया है।

उलेखनीय है कि अनवये नाइक ने रिपब्लिक टीवी स्टूडियो का इंटीरियर का ठेका लिया था जिस का किरीब 83 लाख रुपये बकाया था ना मिलने की उम्मीद में अनवये नाईक और उनकी बुजुर्ग माँ ने अलीबाग के अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या सन मई 2018 में कर ली थी और उस समय सुसाइड नोट में तीन लोगों को जिम्मेदार माना था सब से पहला नाम अर्नब गोस्वामी 2 अन्य लोगो को 14 दिन की जेल कस्टडी दी गयी है।

अलीबाग के सरकारी स्कूल के कवारेटाईन सेंटर में अर्नब गोस्वामी शोशल मीडिया पर एक्टिव देर शान शुक्रवार को जांच अधिकारी जमिल शेख को पाए गए है ।साथ ही उनके पास से मोबाइल बरामद किया गया है जिस के बाद उन्हें नवी मुंबई के तलोजा जेल में शिफ्ट किया गया है।अर्नब ने जेलर पर आरोप लगाया की उन्हें टार्चर किया गया है उन्हें धमकी मिल रही है।इसी तरह से उन्होंने गिरफ्तारी के समय भी पुलिस ने मारपीट करने ड्रामा किया था और अलीबाग कोर्ट में मारपीट की बात कही थी जिस पर जज ने मेडिकल चेकअप करवाया तो अर्नब गोस्वामी झूठे साबित हुए है।जेल में अब वह अपने वकील से बात करने की मांग कर रहे है।

4 बुधवार नवम्बर को वरली स्तिथ उनके फ्लेट से जब अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था उस समय पुलिस ने उनका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था ।कवारेटाईन सेल में उन्हें किसने मोबाइल दिया है जेल अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है।जिस के चलते उन्हें अब तलोजा के कैद खाने में डाल दिया गया है।

Next Story