- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीजेपी का नारकोटिक्स...
बीजेपी का नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो से कोई संबंध नहीं : रामदास आठवले
मुंबई : क्रूज ड्रग्स मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले नवाब मलिक के आरोपों को नकारते हुए जोरदार हमला बोला है। आठवले ने रविवार को कहा कि, "बीजेपी का नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि एनसीबी एक अलग और स्वतंत्र निकाय है।'
बता दें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में पकड़े जाने के बाद आरोप लगाया है कि एनसीबी और बीजेपी का कनेक्शन है।
अठावले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, 'एनसीबी एक स्वतंत्र निकाय है। इसका बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, जब इसकी गतिविधियों और कामकाज की बात आती है तो राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से असंबंधित और अप्रासंगिक हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मलिक जानबूझकर बीजेपी के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। एनसीबी अपना काम सही तरह से कर रही है।' बता दें इससे पहले शनिवार को मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई यूनिट के जोनल डायरेक्टर और बीजेपी नेताओं के बीच एक कनेक्शन है।
उन्होंने ये भी दावा किया समीर वानखेड़े और बीजेपी नेताओं में बातचीत हो सकती है। मलिक ने सवाल करते हुए ये भी कहा कि एनसीबी ने किसके निर्देश पर उन तीन लोगों को रिहा किया, जब क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था।