महाराष्ट्र

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया यह वीडियो शेयर और बोले, मुंबई में स्तिथि गम्भीर है

Shiv Kumar Mishra
2 May 2020 12:28 PM IST
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया यह वीडियो शेयर और बोले, मुंबई में स्तिथि गम्भीर है
x
अब लॉकडाउन तो तीन मई को समाप्त होने वाला है लेकिन उससे पहले ही सरकार ने लॉकडाउन थ्री को घोषणा कर दी है जो आने वाले सत्रह मई तक चलेगा.

भारत में इस समय कोरोना नामक महामारी को लेकर लगातार लॉकडाउन चल रहा है. अब लॉकडाउन तो तीन मई को समाप्त होने वाला है लेकिन उससे पहले ही सरकार ने लॉकडाउन थ्री को घोषणा कर दी है जो आने वाले सत्रह मई तक चलेगा.

अब इस लॉकडाउन में लगातार लोग पुलिस पर हमला करते भी नजर आये है. जबकि इस बार लॉकडाउन में पुलिस की भूमिका पूरे देश में काफी सकरात्मक नजर आई है. इस दौरान मुंबई में एक जगह का वीडियो वायरल हुआ है जिसे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एन शेयर किया है.

संबित पात्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि लॉकडाउन में मुंबई में स्तिथि गम्भीर है. पुलिस लॉकडाउन को क़ायम रखने का प्रयास कर रही है.उनके साथ मार पिटाई और गाली गलोच उचित नहीं,इस विडीओ को देख दुःख होता है.



Next Story