मुम्बई

Covid-19 : मुंबई के जसलोक अस्पताल में 5 डॉक्टर और 31 नर्स पाई गईं कोरोना संक्रमित

Arun Mishra
19 April 2020 6:44 AM GMT
Covid-19 : मुंबई के जसलोक अस्पताल में 5 डॉक्टर और 31 नर्स पाई गईं कोरोना संक्रमित
x
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़तक 15712 पहुंच गई है?

कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब मुंबई के अस्पताल के 5 डॉक्टर और 31 नर्स इसके शिकार बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के जसलोक अस्पताल के 5 डॉक्टरों और 31 डॉक्टरों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद अब पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है और किसी को भी अब अस्पताल से बाहर या बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं है. बता दें, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दनिन का नहीं है बल्कि अस्पताल से संक्रमितों का कुल आंकड़ा है.

बता दें देशभर में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के पार पहुंच गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़तक 15712 पहुंच गई है. इनमें से 12974 सक्रिय मामले हैं जबकि 2230 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज ठीक हो चुके है या माइग्रेट हो चुके हैं इसके अलावा इनमें 507 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Next Story